Loading election data...

Giridih News: सरिया के नीतीश टीम इंडिया में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में दे रहे हैं योगदान

Giridih News: नीतीश कुमार निशांत भारतीय एथलेटिक्स टीम के फिजियो के रूप में योगदान दे रहे हैं. इस नोमाड प्रतियोगिता की शुरुआत आठ सितंबर को हुई. प्रतियोगिता 14 सितंबर तक चलेगी. नीतीश कुमार का चयन टीम इंडिया के फिजियो पर होने पर सरिया वासियों में खुशी है. बता दें कि नीतीश कुमार निशांत की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया से हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 12:06 AM
an image

कजाकिस्तान की राजधानी अस्थाना में आयोजित पांचवें विश्व नोमाड गेम में सरिया के नीतीश कुमार निशांत हिस्सा ले रहे हैं. बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के 89 देशों के लगभग 2000 एथलीट भाग ले रहे हैं. इसमें नीतीश कुमार निशांत भारतीय एथलेटिक्स टीम के फिजियो के रूप में योगदान दे रहे हैं. इस नोमाड प्रतियोगिता की शुरुआत आठ सितंबर को हुई. प्रतियोगिता 14 सितंबर तक चलेगी. नीतीश कुमार का चयन टीम इंडिया के फिजियो पर होने पर सरिया वासियों में खुशी है. बता दें कि नीतीश कुमार निशांत की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया से हुई. जबकि बैचलर आफ फिजियोथैरेपी जामिया हमदर्द नई दिल्ली से पूरी की. वहीं मास्टर एंड स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी कॉलेज आफ अप्लाइड एजुकेशन एंड हेल्थ साइंस की डिग्री मेरठ से प्राप्त की थी. नीतीश कुमार निशांत विभिन्न आयोजनों में जैसे भारतीय कुश्ती टीम व भारतीय भारोत्तोलक टीम के लिए फिजियो के रूप में योगदान दे चुके हैं. वर्तमान समय में नीतीश कुमार निशांत झारखंड लोक सेवा आयोग से चयनित प्रशासनिक अधिकारी के रुप में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी के रूप में कोडरमा जिला में कार्यरत हैं. भारतीय एथलेटिक्स टीम के साथ नीतीश कुमार के जुड़ने पर एआईटीडब्ल्यूपीएफ के अध्यक्ष ओमार मुख्तार तंबोली, सचिव शैलेन्द्र पाठक, राजकुमार वर्मा, अरुण कुमार, अजय मंडल, उमेश कुमार, सुबोध कुमार बर्णवाल, दीपक सिंह, विजय वर्मा आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version