24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू पारण ब्राह्मण महासंघ का आम चुनाव 30 जून को

सरयू पारीण महासंघ की चुनावी बैठक रविवार को सरिया में बराकर नदी के किनारे हुई. इसकी अध्यक्षता चुनाव समिति के अध्यक्ष वासुदेव पांडेय ने की.

सरिया. सरयू पारीण महासंघ की चुनावी बैठक रविवार को सरिया में बराकर नदी के किनारे हुई. इसकी अध्यक्षता चुनाव समिति के अध्यक्ष वासुदेव पांडेय ने की. बैठक में महासंघ के महासभापति, महामंत्री, कई केंद्रों के अध्यक्ष, मंत्री, सदस्य सहित आमंत्रित सदस्य उपस्थित हुए. विषय वस्तु पर चर्चा करते हुए लोगों ने अपनी अपनी बातें रखीं. महासभापति अनंत नारायण शर्मा तथा महामंत्री राम लखन पांडेय ने बताया कि नौ जून को महासंघ का चुनाव होना तय था, लेकिन लोकसभा आम चुनाव को लेकर आचार संहिता को देखते हुए इसकी तैयारी नहीं हो पायी. इसके लिए यह बैठक को बुलायी गयी है. इसमें पुनः सर्वसम्मति से बैठक की तिथि निर्धारित की जानी है. इस बीच लोग अपना-अपना नामांकन कर सकेंगे. साथ ही चुनाव समिति इसकी तैयारी अपने स्तर से करेगी. कहा कि महासंघ के लोगों में आम चुनाव को लेकर उत्साह है. इस बैठक में सरिया तथा धरगुल्ली केंद्र से लोग उपस्थित नहीं हुई, उनसे संपर्क नहीं हो पाया. सर्वसम्मति से महासंघ के आम चुनाव की तिथि 30 जून तय की गयी. इसके लिए कई केंद्रों ने निर्धारित राशि चुनाव समिति के पास जमा कर दी. बैठक में हरिहर शर्मा,अनिल पांडेय, विनोद शर्मा, बसंत पांडेय, केके पांडेय, राजकुमार पांडेय, वासुदेव पांडेय, अनिल पांडेय, किशोरी पांडेय, कुलदीप पांडेय, राम मोहन पांडेय, प्रयाग पांडेय, प्रभाकर पांडेय, विजय पांडेय, अनिल पांडेय, राजेंद्र पांडेय, भोला पांडेय आदि उपस्थित थे. सरिया तथा धरगुल्ली केंद्र ने किया बहिष्कार चुनावी बैठक का सरिया व धरगुल्ली केंद्र के सदस्यों ने बहिष्कार किया. कहा कि वर्षों से लंबित दर्जनों मामलों का बिना निष्पादन किये महासंघ का चुनाव कराना उनके नाकामी छिपाना है. इसलिए सरिया, धरगुल्ली सहित अन्य केंद्र ने बैठक बहिष्कार किया है. मामला को जल्द निष्पादन करने का आह्वान किया है. कहा कि इसके बाद ही महासंघ की चुनावी बैठक कराना समाज के लिए हितकर साबित होगा. इस बाबत सरिया केंद्र के उपाध्यक्ष केदार पांडेय ने बताया कि समाज न्यायालय के समान है. इससे लोगों की उम्मीदें होती हैं कि यहां न्याय मिलेगा. लेकिन, सगे-संबंधी, रिश्ते-नाते के मोह के चक्कर में लोगों को न्याय नहींं मिलता है. इससे लोगों को महासंघ के प्रति अविश्वास बढ़ा है. लोग आज नाखुश हैं महासंघ पहले उन मामलों का निष्पादन करें. इसके बाद चुनाव आयोग का बैठक करे, तब सरिया केंद्र शामिल होगा. वहीं, धरगुल्ली केंद्र के अध्यक्ष दामोदर पांडेय ने कहा की विगत दिनों सरिया में आयोजित बैठक में जिसने महासंघ के समक्ष अभद्र व्यवहार किया व हरिहर धाम में समाज के कुछ लोगों ने महासंघ को छोड़ दिया, महासंघ ने आज की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उन्हें निमंत्रित किया. इसे देखते हुए धरगुल्ली केंद्र भी इस चुनावी बैठक का बहिष्कार करते हुए सरिया केंद्र के साथ है. महासंघ पहले ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. तब महासंघ के चुनाव पर चर्चा हो. तभी महासंघ की विश्वसनीयता बची रहेगी. यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो हमारा केंद्र महासंघ के चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें