सशस्त्र सीमा बल ने किया पौधरोपण सह नशामुक्ति अभियान
सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने कहा कि बेटा व बेटी को एक समान शिक्षा दिलाने से ही गांव समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव है. प्लस टू राम नाम उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी के प्रधानाध्यापक यमुना प्रसाद महतो ने कहा कि नशा से युवाओं के साथ समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
देवरी प्रखंड के रानीडीह स्थित प्लस टू राम नाम उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी के प्रांगण में बुधवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ओर से पौधारोपण सह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कंपनी के एसआई आनंद सिंह के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. वहीं लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी गयी. सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने कहा कि बेटा व बेटी को एक समान शिक्षा दिलाने से ही गांव समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव है. प्लस टू राम नाम उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी के प्रधानाध्यापक यमुना प्रसाद महतो ने कहा कि नशा से युवाओं के साथ समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. नशामुक्त समाज के लिए सभी को मिलकर मेहनत करने की जरूरत है. कार्यक्रम में एसएसबी के एएसआई नेत्रा बोनिया सहित ओमप्रकाश साहू, सदानंद यादव, चंदन दास, राकेश कुमार, रवींद्र यादव, धमेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार, नागेश्वर कुमार, मुमताज अफजल, नवीन कुमार सिंह, सीमा कुमारी, सिमोन हेम्ब्रम, सहदेव हेम्ब्रम, निरंजन पांडेय, राजू कुमार, महेश हांसदा, हरिहर प्रसाद सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है