सवर्ण मोर्चा ने मनायी परशुराम जयंती
शस्त्र व शास्त्र से ही सामर्थ्यवान राष्ट्र का निर्माण संभव
जमुआ.
अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा ने शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत सागर उत्सव हॉल में भगवान परशुराम की जयंती मनायी. शुरुआत भगवान परशुराम की पूजा व माल्यार्पण कर की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय ने की. मौके पर पूर्व उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के संरक्षक सुरंजन सिंह ने कहा कि शस्त्र एवं शास्त्र ही एक सामर्थ्यवान राष्ट्र की संरचना कर सकता है. यही भगवान परशुराम का संदेश है. मौके पर अजीत राय, अजय द्विवेदी, सुनील राय, विकास मिश्रा, पवन सिंह सोलंकी, नितेश कुमार (राजा), नीतीश सिंह, गोपाल कृष्ण पांडेय, निवास पांडेय, सागर राय, रामबालक राय, सूरज राय, सचिन राय, रंजन सिंह, प्रमोद मिश्रा, राहुल सिंह, ललन राय, मंगलेश मिश्रा, मनीष राय, चिंकू राय, ऋषि सिंह, राजा सिंह, सनी सिंह, सुबोध सिंह, मनोहर उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.मारवाड़ी युवा मंच ने मनायी भगवान परशुराम जयंती :
गिरिडीह.
मारवाड़ी युवा मंच ने शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, रवि अग्रवाल, निखिल झुनझुनवाला, आयुष धनधरिया, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, सुमित सारस्वत आदि उपस्थित थे.मारवाड़ी ब्राह्मण चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया परशुराम का जन्मोत्सव : गिरिडीह.
मारवाड़ी ब्राह्मण चैरिटेबल ट्रस्ट गिरिडीह ने राजशेखर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से परशुराम भवन झगरी में मनाया. सुबह पूजन, हवन, आरती एवं वार्षिक बैठक हुई. दोपहर को भंडारा व प्रसाद वितरण हुआ. ट्रस्ट की ओर से समाज के युवाओं की एक शाखा प्रारंभ की गयी, जिसके अध्यक्ष सुमित सारस्वत एवं सचिव शंकर शर्मा महाराज मनोनीत किये गये. मंच संचालन करते हुए ट्रस्ट के सचिव रामगोपाल पालीवाल ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्य तथा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सारस्वत, सचिव रामगोपाल पालीवाल, उपाध्यक्ष दीपू शर्मा, कैलाश शर्मा, सह सचिव चेतन शर्मा, सोनू शर्मा, नितेश शर्मा, श्रवण शर्मा, राजीव शर्मा, राजेश नवहाल तथा महिला शाखा के पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है