15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

सदर प्रखंड के तिलैया गांव में सोमवार को विश्व साइकिल दिवस मनाया गया. आंबेडकर सामाजिक संस्थान गिरीडीह व स्विच ऑन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकाली.

गिरिडीह.

सदर प्रखंड के तिलैया गांव में सोमवार को विश्व साइकिल दिवस मनाया गया. आंबेडकर सामाजिक संस्थान गिरीडीह व स्विच ऑन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकाली. साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया. इस दौरान तिलैया गांव में फैले कचरा संग्रहित कर ग्रामीणों को सफाई का संदेश दिया. आंबेडकर सामाजिक संस्थान के सचिव रामदेव विश्वबंधु ने बताया कि साइकिल स्वास्थ्य के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है. वहीं, स्विच ऑन फाउंडेशन के उमेश वर्मा ने कहा अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई जरूरी है. त्रिपुरारी प्रसाद ने कहा कि हमें दैनिक जीवन में अधिक से अधिक साइकिल का प्रयोग करना चाहिए. रैली में शांति मुर्मू, सीमा कुमारी, मनीष कुमार, वजीर दास, विनोद टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें