350 ग्रामीणों की हुई स्क्रीनिंग

बगोदर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर बुधवार को सीएचसी बगोदर से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने बगोदर बाजार स्थित मस्जिद रोड में 350 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की. इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीपी सिंह ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर प्रतिदिन लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. आज […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 2:22 AM

बगोदर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर बुधवार को सीएचसी बगोदर से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने बगोदर बाजार स्थित मस्जिद रोड में 350 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की. इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीपी सिंह ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर प्रतिदिन लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

आज मुस्लिम मुहल्ला में करीब 350 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है. जांच के दौरान एएनएम मिलन कुमारी, एएनएम पूजा प्रियदर्शी, स्वास्थ्य कर्मी काली पद दास, स्वास्थ्य कर्मी सुभाष कुमार, स्वास्थ्य कर्मी बब्लू कुमार, स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार द्वारा लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. डॉक्टर मुन्ना सिंह, शेख तैयब, गुलाम सरवर, युनूस अंसारी समेत कई लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया है.

Next Article

Exit mobile version