एसडीएम व एसडीपीओ ने किया वल्नरेबल बूथ का निरीक्षण
एसपी के निर्देश पर सरिया एसडीएम बिपिन कुमार दुबे तथा एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में कई वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
सरिया.
एसपी के निर्देश पर सरिया एसडीएम बिपिन कुमार दुबे तथा एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में कई वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने उमविय केश्वारी स्थित में बूथ संख्या 191, 192, 193 व 194 का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील रहने के निर्देश दिये. मतदाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में ग्रामीण आत्मविश्वास के साथ मतदान करें, जिससे कि राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने तथा मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिए एक अच्छा नेतृत्वकर्ता मिल सके. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्भीक होकर वोट देने की बात कही. पहले मतदान फिर जलपान का पाठ पढ़ाया. कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारी से शिकायत करें. मौके पर सीओ संतोष कुमार, बीडीओ पप्पू रजक, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया गयासुद्दीन अंसारी सहित कई मतदाता उपस्थित थे.बीडीओ ने दिए कई निर्देश
गांडेय.
बीडीओ निसात अंजुम ने गुरुवार की शाम विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथों में पानी, बिजली, शौचालय, पहुंच पथ एवं रैंप की स्थिति का जायजा लिया. संबंधित बीएलओ, पंचायत सचिव को त्रुटियों में सुधार का निर्देश दिया. बीडीओ ने कर्रीबांक, डोकीडीह व चंपापुर पंचायत की बूथों का निरीक्षण किया. मौके पर मुखिया मो अकबर, सुरेश मुर्मू, सेक्टर पदाधिकारी आशीष कुमार, रोजगार सेवक प्रकाश सोरेन, अभिषेक सिन्हा समेत कई बीएलओ व शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है