यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को ले एसडीएम ने दिये कई निर्देश
नये परिसदन भवन में गुरुवार को फुटपाथ दुकानदारों व शहरी क्षेत्र में यातायात की बढ़ती समस्या को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने की. बैठक में शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या दूर करने पर विचार हुआ.
गिरिडीह. नये परिसदन भवन में गुरुवार को फुटपाथ दुकानदारों व शहरी क्षेत्र में यातायात की बढ़ती समस्या को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने किया. बैठक में शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या दूर करने पर विचार हुआ. निर्णय लिया गया कि बड़ा चौक से गांधी चौक तक सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाले फुटपाथ दुकानदारों को हटाकर वेंडर जोन में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं अन्य इलाकों में भी जहां-तहां सब्जी बेचने वाले और ठेला खोमचा लगाने वाले विक्रेताओं को निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने की बात कही गयी. शहरी क्षेत्र में अत्यधिक टोटो होने के कारण बढ़ती जाम समस्या पर भी चर्चा हुई. चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने भी कई सुझाव दिये. सभी संगठन के सदस्यों ने प्रशासन से एक सप्ताह का समय मांगा. कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर सुधार हो जायेगा. ऐसा नहीं होने पर प्रशासन कार्रवाई की करेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने एसडीओ शहरी क्षेत्र में दुकान के सामने ठेला नहीं लगाने देने की मांग की. कहा कि ठेला लगने से ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिलती है और ऐसे में दुकानदारों को नुकसान होता है. एसडीएम ने कहा कि ठेला लगाने वालों को हिदायत दी जायेगी और सुधार नहीं होने पर कार्रवाई होगी. बैठक के बाद एसडीएम ने कहा कि प्रतिनिधियों ने एक हफ्ते का समय मांगा है. इसके बाद सुधार नहीं होने पर कार्रवाई होगी. टोटो की संख्या को देखते हुए रूट तैयार किया जायेगा. टोटो टालक रूट के अनुसार परिचालन करेंगे. बस चालक भी पैसेंजर चढ़ाने के लिए वाहन खड़ा कर देते हैं, इससे भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बस एसोसोएिशन के सदस्यों को आदत में सुधार की हिदायत दी गयी है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि बैठक में हम लोगों ने भी कई बातों को रखा है जिस पर प्रशासन ने गंभीरता दिखायी है. मौके पर उपनगर आयुक्त विशालदीप खलको, एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी, डीएसपी टू कौसर अली, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, नगर, मुफस्सिल व पचंबा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, श्याम किशोर महतो व मंटू कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, सहायक उपनगर आयुक्त अशोक हांसदा, बस एसोसिएशन, टेंपो, वेंडर, सिविल सोसाइटी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है