20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला को लेकर एसडीएम ने की झारखंडधाम में बैठक

बाबा मंदिर झारखंडधाम के विवाह मंडप में शुक्रवार को श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर वरीय अधिकारियों व मंदिर प्रबंधन समिति की मैराथन बैठक हुई. अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीएम मनोज कुमार ने की.

बाबा मंदिर झारखंडधाम के विवाह मंडप में शुक्रवार को श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर वरीय अधिकारियों व मंदिर प्रबंधन समिति की मैराथन बैठक हुई. अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीएम मनोज कुमार ने की. बैठक में माह भर चलने वाले श्रावणी मेले को सफल बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में लोगों ने अधिकारियों से कई तरह की मांग रखी. कहा कि मंदिर में आये दिन पुजारियों के वेश में उचक्के श्रद्धालुओं की चेन समेत अन्य कीमती सामानों की छिनतई जैसी घटना को अंजाम देते हैं. इस पर पदाधिकारियों ने जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसडीएम मनोज कुमार ने मंदिर प्रबंधन समिति को प्रशासन के साथ समन्वय बना कर श्रावणी मेले को सफल बनाने की हिदायत दी. कहा कि मेले की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी तथा रोशनी का व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट के जिम्मे में होगी. कहा कि प्रशासन मेले में मुस्तैद रहेगा. कहा कि श्रावणी मेले में भीड़-भाड़ के दिनों में मंदिर पहुंचने वाले रास्ते पर बैरीकेडिंग लगायी जायेगी. मेले के दौरान मेडिकल की टीम तथा एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. वहीं एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि मंदिर प्रांगण, गर्भ गृह व मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुरुष-महिला पुलिस बल की तैनाती होगी. बैठक में बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा, सीओ संजय पांडेय, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, हीरोडीह थानेदार धर्मेंद्र अग्रवाल, मुखिया आशुतोष पंडा, मंदिर समिति अध्यक्ष नरेश पंडा, दिगंबर दिवाकर, कृष्ण कुमार पंडा, कृष्ण देव पांडेय, नकुल पंडा, सिकंदर पंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें