Giridih News :सड़क पर दुकान लगाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

Giridih News :जमुआ चौक पर जाम की समस्या दूर करने, फुटपाथी दुकानदारों से जमीन को मुक्त कराने व सौंदर्यीकरण कराने को लेकर गुरुवार को खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अमिनेष रंजन ने चौक का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:41 PM

खोरीमहुआ एसडीएम ने किया जमुआ चौक का निरीक्षण जमुआ चौक पर जाम की समस्या विकराल हो गयी है. इसे दूर करने, फुटपाथी दुकानदारों से जमीन को मुक्त कराने व सौंदर्यीकरण कराने को लेकर गुरुवार को खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अमिनेष रंजन ने चौक का निरीक्षण किया. उन्होंने फुटपाथी दुकानदार, होटल व ठेला संचालक को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी. कहा कि उनके कारण जमुआ चौक पर जाम की समस्या आम हो गयी है. चौक पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. लोग साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं. कहा कि जल्द ही जमुआ चौक का सौंदर्यीकरण होगा. सुलभ शौचालय, स्ट्रीट लाइट लगाकर बस स्टैंड का निर्माण किया जाना है. पीएचडी कार्यालय के समीप सरकार की खाली जमीन बेकार पड़ी है. वहां पर फुटपाथ दुकानदारों को जगह आवंटित की जायेगी. उन्होंने जमुआ के सीओ को जल्द इस दिशा में कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. जमुआ चौक पर अनधिकृत रूप से ऑटो, बस व गाड़ी खड़ी मिलने पर सीओ वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई करें. मौके पर जमुआ के बीडीओ अमलजी, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version