एसडीओ ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
18 वर्ष पूरे करने वालों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं
राजधनवार.
अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ में मंगलवार को एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 28-धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मनोज कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव व द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए आप सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि सभी योग्य छूटे हुए नागरिकों और एक जुलाई 2024 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी लोगों का नाम मतदाता सूची दर्ज में कराएं. इसके साथ ही द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के दौरान मतदाता सूची से विलोपित किये गये मतदाताओं की सूची वितरण करते हुए कहा गया कि विलोपित मतदाताओं की जांच कर लिया जाये, ताकि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे. कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में राज्य एवं राष्ट्रीय औसत से कम था जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने के लिए आप सभी का सहयोग की आवश्यकता है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना आपका भी दायित्व है. मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान मतदान के प्रति जागरूकता लाये. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, झामुमो अध्यक्ष निरंजन सिंह, माले नेता रामेश्वर चौधरी, भाजपा नेता जय प्रकाश साहा, कयूम अंसारी, रामप्रवेश यादव, जितेंद्र रविदास, राजू पांडेय, चंद्रशेखर यादव, रंधीर केशरी, मो रज्जाक अंसारी, अनिल कुमार साव, सुनील शर्मा, तुलसी पासवान, संदीप शर्मा, उपेंद्र यादव आदि विस क्षेत्र के तीनों प्रखंड के प्रायः सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है