Giridih News :एसडीओ ने की जेएसएफसी गोदाम की जांच

Giridih News :राज्य सरकार के निर्देश पर बगोदर-सरिया अनुमंडल के एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने शनिवार को बिरनी जेएसएफसी गोदाम की जांच की. उन्होंने गोदाम में रखे अनाज के बैग की गिनती करवायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:20 PM

राज्य सरकार के निर्देश पर बगोदर-सरिया अनुमंडल के एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने शनिवार को बिरनी जेएसएफसी गोदाम की जांच की. उन्होंने गोदाम में रखे अनाज के बैग की गिनती करवायी. साथ ही एक साल में जेएसएफसी गोदाम में कार्डधारियों के बीच वितरण के लिए कितना अनाज पहुंचा है, स्टॉक जमा व वितरण पंजी की जांच की गयी. इस क्रम एसडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर गोदाम की जांच की जा रही है. गोदाम में अनाज का जमा स्टॉक व वितरण पंजी की भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. नियमित गोदाम से हर माह अनाज पहुंच रहा है. रही बात बीते सितंबर माह के अनाज की. तो उसकी भी जांच चल रहा है. जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी. जांच अभी जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जाएगा. लोगों का कहना है कि कार्डधारियों को राशन वितरण के लिए केंद्र व राज्य सरकार से एक माह पहले अनाज वितरण के लिए बिरनी जेएसएफसी गोदाम में पहुंच जाता है. उसके बाद भी डीलरों के द्वारा बिना राशन दिए कार्डधारियों से हर माह अतिरिक्त अंगूठा ईपोस मशीन में लगवा कर अनाज का उठाव करा लेते है. जब कार्डधारी एडवांस अंगूठा नहीं लगवाना चाहते हैं या विरोध करते हैं तो कार्डधारियों को तरह-तरह का धमकी देकर मुंह को बंद करा दिया जाता है. अगर इसकी केंद्र स्तरीय जांच हो तो कई अहम खुलासा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version