एसडीओ ने लिया क्वारंटाइन केंद्र का जायजा

गांडेय : लाॅकडाउन में विधि व्यवस्था का जायजा लेने एसडीओ राजेश प्रजापति शनिवार को गांडेय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीओ धनंजय पाठक व बीडीओ हरि उरांव के साथ क्वारंटाइन केंद्र का जायजा लिया. साथ ही वहां रह रहे लोगों से बात भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2020 12:34 AM

गांडेय : लाॅकडाउन में विधि व्यवस्था का जायजा लेने एसडीओ राजेश प्रजापति शनिवार को गांडेय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीओ धनंजय पाठक व बीडीओ हरि उरांव के साथ क्वारंटाइन केंद्र का जायजा लिया. साथ ही वहां रह रहे लोगों से बात भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है. लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें. सरकार के संपूर्ण लाॅकडाउन से कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सकता है. मौके पर गांडेय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, बीडीओ हरि उरांव, सीओ धनंजय पाठक, नाजिर संजीत ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version