कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा मुख्य सड़क पर रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे को भरकट्टा ओपी क्षेत्र जुटहाआम के पास बाइक व साइकिल सवार के बीच टक्कर के बाद उत्पन्न विवाद सुलझा लिया गया है. सरिया-बगोदर के एसडीपीओ धनंजय राम, बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज समेत गणमान्य लोगों की पहल पर रविवार की देर रात मामला शांत हो गया. दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों के बीच आपसी समझौता कर मामले को निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील की. कहा कि शांति बनायें रखें. माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इसके बाद दोनों पक्षों में वार्ता हुई. वार्ता के बाद एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी गांव से चले गये, लेकिन सुरक्षा को लेकर भरकट्टा ओपी पुलिस व जवान तैनात रहे. पुलिस से वार्ता के बाद मामला शांत है. मालूम रहे कि रविवार रा शाम सड़क दुर्घटना में भरकट्टा ओपी के गरायडीह निवासी साइकिल सवार सहदेव यादव (55) व बाइक सवार शाखाबरा का आफताब अंसारी (22) घायल हो गये. घटना के बाद मारपीट की नौबत आ गयी. सूचना पर बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार व ओपी भरकट्टा प्रभारी आकाश भारद्वाज घटनास्थल पर पहुंचे. विवाद बढ़ते देख पुलिस के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर एसडीपीओ धनजंय राम जवानों को लेकर घटनास्थल पहुंचकर खुद मोर्चा संभाल भीड़ को नियंत्रित किया था. वार्ता में उप प्रमुख शेखर शरण दास, मुखिया सहदेव यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, अशोक कुशवाहा, इकबाल अंसारी, इजरायल अंसारी, सुरेश राम तर्वे, गयासुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है