एसडीपीओ ने सुलझाया निशान लगाने का विवाद

बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत के झरखी गांव में मुहर्रम को लेकर देवी मंडप के सामने एक समुदाय के द्वारा निशान लगा देमे ले दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:43 PM
an image

बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत के झरखी गांव में मुहर्रम को लेकर देवी मंडप के सामने एक समुदाय के द्वारा निशान लगा देमे ले दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद की सूचना पर बगोदर सरिया एसडीपीओ धनजंय राम गांव पहुंच कर विवादित स्थल का निरीक्षण कि. साथ ही दोनों समुदाय से पांच-पांच लोगों को भरकट्टा ओपी में बुलवाकर बैठक की और शांतिपूर्वक मुहर्रम मनाने को अपील की. एसडीपीओ के निर्देश पर दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी सुलहनामा बनाकर एसडीपीओ व ओपी प्रभारी को दिया है. सुलहनामा में दोनों पक्ष ने कहा है कि मुहर्रम शांतिपूर्वक से मनाने की बात कही. पर्व समाप्त होने के बाद दोनों समुदाय के लोग विवाद समाप्त करवायेंगे. दोनों समुदाय के लोगों ने पर्व तक किसी भी तरह का टीका टिप्पणी और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नही करने की बात कही. यदि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. एसडीपीओ ने दोनों समुदाय के लोगो से कहा धर्म को सम्मान करने की जरूरत है. किसी ने गलती की, तो पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई करने के लिए सक्षम हैं. झरखी गांव पर स्थानीय से लेकर जिला के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की कड़ी नजर है. झंडा गाड़ने को ले उत्पन्न विवाद को पर्व के बाद समाधान कर लिया जायेगा. बैठक में भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, मुखिया सहदेव यादव, भाजपा नेता बैजनाथ यादव, बासुदेव वर्मा, रामकृष्ण वर्मा,प्रेम वर्मा, सुलेमान मियां, इजरायल अंसारी ,अबुल अंसारी ,मजफर अंसारी , आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version