Giridih News: सीएसपी संचालक से लूट मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
Giridih News: औरवाटांड़ गांव के समीप दो माह पूर्व दिनदहाड़े बीओआई के सीएसपी संचालक केशवारी निवासी विश्वनाथ यादव को तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर 2.89 हजार रुपये लूट लिये थे. इसके बाद सरिया एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सरिया थाना कांड अंकित किया गया. मामले की जांच व सघन छापेमारी शुरु की गयी. घटना के 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुये एक आरोपी रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी साजन उर्फ शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
सरिया थाना कांड संख्या 180/24 का एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ गांव के समीप दो माह पूर्व दिनदहाड़े बीओआई के सीएसपी संचालक केशवारी निवासी विश्वनाथ यादव को तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर 2.89 हजार रुपये लूट लिये थे. इसके बाद सरिया एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सरिया थाना कांड अंकित किया गया. मामले की जांच व सघन छापेमारी शुरु की गयी. घटना के 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुये एक आरोपी रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी साजन उर्फ शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अपराधी फरार चल रहे थे. मंगलवार को दूसरा अपराधी चतरा के बालूरी निवासी राहुल कुमार दास को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह वर्तमान में शेरघाटी गया बिहार में रहता है. इसकी सूचना सरिया एसडीपीओ धनंजय राम को दी. एसडीपीओ ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. बताया कि गिरफ्तार आरोप ीपर शेरघाटी थाना में पांच, हंटरगंज थाना में दो, बहेरा, डोभी, बाराचट्टी व चौपारण थाना में एक-एक मामला दर्ज हैं. उस पर लूट, गोलीबारी, मारपीट, रंगदारी आदि का आरोप है. सरिया उसे शीघ्र ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है