Giridih News:सेल्फ मोटिवेशन इज द बेस्ट फार्म ऑफ मोटिवेशन : डीसी
Giridih News:बनहत्ती में स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में प्रशिक्षुओं के विदाई सह मिलन समारोह के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा. उद्घाटन करते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सेल्फ मोटिवेशन इज द बेस्ट फार्म ऑफ मोटिवेशन है.
स्कॉलर बीएड में प्रशिक्षुओं की विदाई सह मिलन समारोह बनहत्ती में स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में प्रशिक्षुओं के विदाई सह मिलन समारोह के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व कॉलेज के निदेशकों नेकिया. स्वागत भाषण कॉलेज की प्राचार्य डॉ शालिनी ख्वाला ने दिया. कार्यक्रम के दौरान कई बार डीसी श्री लकड़ा भावुक भी हो गये. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मी डायलॉग के माध्यम से प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया. कहा कि लोगों को असफलता पर निराश होकर चुपचाप नहीं बैठ जाना चाहिए. जिंदगी हर वक्त आगे बढ़ने का मौका देता है. उन्होंने ओम शांति ओम का डायलॉग देते हुए कहा कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. इस दौरान उन्होंने चकदे इंडिया में फिल्म स्टार शाहरुख खान के डायलॉग की चर्चा करते हुए कहा कि लोगों को समय को पहचानने की जरूरत है. चकदे इंडिया फिल्म में हॉकी खेल के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि अब तुम्हारे पास जिंदगी के खास 70 मिनट हैं. यह खेलकर तुम्हें खुद को साबित करना होगा. तुम अच्छा खेलो या बुरा, हारो या जीतो इससे मुझे कोई लेना देना नहीं. सिर्फ मुझे यह पता है कि यदि यह 70 मिनट भी इस टीम का हरेक खिलाड़ी बेहतर खेल गया तो खुदा भी जीत नहीं छीन सकता. सीधी बात कार्यक्रम में उपायुक्त श्री लकड़ा ने प्रशिक्षु के सवालों का जवाब भी दिया. कहा कि सरकार, प्रशासन, सिविल सोसाइटी के साथ-साथ सभी की अपनी-अपनी जिम्मेदारी है. यदि सभी अपने-अपने हिस्से का काम कर दें, तो उससे हमारे इलाके का, हमारे राज्य का और हमारे देश का विकास निश्चित है. अपने अनुभव को साझा करते हुए श्री लकड़ा ने कहा कि आप सभी अपने जीवन में टीम के जैसा कभी मत बनना. क्योंकि, टीम जितना जल्दी गर्म होता है, उतना जल्दी ठंडा भी हो जाता है. सोशल मीडिया से अच्छे चीजों को सीखकर अपने कौशल का निर्माण करना है और आप सभी भावी शिक्षकों को अपने समाज से जुड़े रहना है. कहा कि सेल्फ मोटिवेशन इज द बेस्ट फार्म ऑफ मोटिवेशन है. कार्यक्रम में 2024-26 के प्रशिक्षुओं का स्वागत के साथ-साथ 2022-24 के प्रशिक्षुओं की विदाई पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. श्री लकड़ा ने 2022-24 में कॉलेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में स्कॉलर बीएड कॉलेज के निदेशक अमरजीत सिंह सलूजा, विकास खेतान, जोरावर सिंह, डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, प्रमोद कुमार, डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप अग्रवाल, शंभू सरावगी, श्रवण केडिया समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है