Giridih News: सोना पहाड़ी मंदिर में भी बनेगा सेल्फी प्वाइंट, होगा आकर्षण का केंद्र

Giridih News: मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों के साथ ग्रामीणों ने विधायक श्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. पांच लाख की लागत से बनने वाले इस सामुदायिक भवन को दो मंजिला और सुविधा युक्त बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:41 PM

बगोदर प्रखंड के बेको की प्रसिद्ध द्वारसैनी माता सोना पहाड़ी मंदिर की सौंदर्यीकरण को लेकर कई विकास कार्य किये जायेंगे. वहीं मंदिर के निचले सतह पर बने पुराने सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. गुरूवार को विधायक विनोद कुमार सिंह ने इसका शिलान्यास किया. दौरान मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों के साथ ग्रामीणों ने विधायक श्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. पांच लाख की लागत से बनने वाले इस सामुदायिक भवन को दो मंजिला और सुविधा युक्त बनाया जायेगा. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक स्व महेंद्र सिंह के समय ही उक्त सामुदायिक भवन बनाया गया था जिसे सुविधा युक्त बनाते हुए दो मंजिला रूप दिया जा रहा है. इसके बन जाने से मंदिर आने-जाने वाले लोगों की सुविधा को लेकर सामुदायिक भवन होगा. विधायक श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में सोना पहाड़ी मन्दिर के आसपास और भी सौंदर्यीकरण कार्य किये जाने की योजना है. मन्दिर के ऊपरी हिस्से में हाई मास्ट लाइट लगेगी जिसकी स्वीकृति हो गयी. हाई मास्ट लाइट लगने से शाम और रात के समय दुधिया रौशनी में मन्दिर की खूबसूरती देखते बनेगी. वहीं मंदिर के प्रवेश पहाड़ी के नीचे भाग में बैठने की सुविधा बनाई जायेगी जो आने वाले लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट होगा. लोग बैठकर प्राकृतिक की सुंदरता को निहार सकेंगे. प्राकृतिक और पहाड़ों के बीच बसे इस मंदिर की सुंदरता और बढ़ेगी. विधायक श्री सिंह को मंदिर कमेटी के संस्थापक दयाल चौधरी ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, खेमलाल महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version