सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में सेमिनार
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में एक सेमिनार आयोजित किया गया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 11:25 PM
प्रतिनिधि, गिरिडीह. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में एक सेमिनार आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाह ने की. विद्यालय में गठित छह सदन के प्रतिभागियों ने सेमिनार में भाग लिया. मौके पर सीसीए के प्रभारी राकेश कुमार व मेंटर मो अख्तर अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
स्पर्द्धाओं में मेधा को मिला मौका : इस दौरान स्पीच कंपीटीशन, पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन और डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन आयोजित किया गया. प्रतिभागी सदनों की छात्राओं ने अपने विचार से श्रोताओं को आकर्षित किया. अंग्रेजी, हिंदी व संस्कृत स्पीच ने सभी को चकित किया. अंग्रेजी में नमिता कुमारी प्रथम, हिंदी में प्रज्ञा कुमारी द्वितीय व संस्कृत में स्वाति कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
पृथ्वी की महत्ता और इसके संरक्षण पर बल :
साथ ही पृथ्वी की समस्याएं, पृथ्वी के महत्व और मानव जीवन में इसकी महत्ता को लेकर पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन भी आयोजित किया गया. इसमें छात्राओं ने पृथ्वी के विभिन्न आयामों को अपनी कलाकारी से उकेरा और मानव जाति के लिए पृथ्वी की महत्ता, इसके संरक्षण और जीवन में इसकी उपयोगिता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला था. करीब 70 से 75 छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाये. इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ चुने गये. इसमें प्रीति प्रज्ञा दशम बी को प्रथम, रोहिना परवीन 12 आर्ट बी को द्वितीय व मुस्कान कुमारी 12 साइंस बी को तृतीय स्थान मिला. सभी पोस्टर्स और चार्ट पेपर्स को हाउस के डिस्प्ले बोर्ड पर सजाया गया.
सिसक रही है धरती मां :
प्रधानाध्यापक श्री कुशवाहा ने कहा कि मनुष्य इतना कृतघ्न हो चुका है कि अपने क्रियाकलापों से इस धरती मां के दिल को तड़पा रहा है. यह धरती मां प्रदूषण की मार से सिसक रही है. कहा कि ऐसी स्थिति में एक साथ मिलकर हम अपनी धरती मां को खुशहाल बनाएं, हरा भरा बनाए रखें. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व सभी हाउस के इंचार्ज हाउस मास्टर्स, कर्मचारियों के साथ-साथ सभागार में विद्यालय के छात्राएं उपस्थित थे.