गिरिडीह कॉलेज में शनिवार को राजनीति विभाग ने शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार का विषय ‘चुनाव में मतदाताओं के मतदान व्यवहार का अध्ययन’ था. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर ग्लोबल स्टडी के रिसर्च स्कॉलर का प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार ने स्वागत किया. राजनीति विज्ञान के एचओडी बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने विषय प्रवेश कराया. कहा कि लोकतंत्र में सब कुछ जनता जनार्दन होती है. लोग मतदान के माध्यम से सरकार को चुनते हैं. हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ बलभद्र ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की सहभागिता बहुत आवश्यक होती है. उनकी सहभागिता से ही लोकतंत्र जिंदा रहता है. मंच का संचालन राजनीति विज्ञान के शिक्षक राजकुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन जंतु विज्ञान के प्रोफेसर ओमकार चौधरी ने किया. कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के डॉ एमएन सिंह, जंतु विज्ञान के डॉ पीएम पाठक, उर्दू विभाग के गुलाम समदानी, मानवविज्ञान के श्वेता कुमारी, दर्शनशास्त्र की शिक्षिका सुशील चंद्रा व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है