14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारसनाथ महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन

सेमिनार के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से अपने निवेश संबंधी सवाल पूछे और उनके उत्तर प्राप्त किए.

पारसनाथ महाविद्यालय के आईक्यूएसी विभाग व सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कॉलेज सभागार में रीजनल इंवेस्टर सेमिनार ऑफ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया. सेमिनार का आयोजन सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के दिशानिर्देश पर किया गया. सेमिनार का उद्देश्य निवेशकों को सही व संपूर्ण जानकारी प्रदान करना था. ताकि, वे अपने निवेश निर्णय को अधिक सूझबूझ के साथ कर सकें. संगोष्ठी में निवेश की विभिन्न रणनीतियों, वित्तीय योजनाओं और मौजूदा बाजार की स्थितियों आदि पर विशेष जानकारी दी गयी. सेमिनार में कार्यक्रम समन्वयक परितोष पात्रा के द्वारा विजुअल ऑडियो वीडियो के माध्यम से उपस्थित कर्मियों व विद्यार्थियों को वित्तीय योजनाएं और निवेश विकल्प, आर्थिक सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन, वर्तमान आर्थिक परिदृश्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सेमिनार के अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से अपने निवेश संबंधी सवाल पूछे और उनके उत्तर प्राप्त किए. सेमिनार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्र, अर्थशास्त्र के एचओडी गौतम कुमार सिंह व आईक्यूएसी के समन्वयक राज कुमार मेहता आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सीडीएसएल के महेंद्र तिवारी, पीताम्बर तालुकदार, सुर्जय कुमार मन्ना, परितोष पात्रा, सुजीत कुमार समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक यशवंत कुमार सिन्हा, मुज़फ्फर हुसैन, योगेश प्रसाद, डेगलाल महतो, रजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, उमा पांडेय के अलावे सुजाता, रौशनी, नीतू, ललिता, प्रिया, खुशी, दीपक,विशाल, शहजाद अंसारी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें