वरिष्ठ भाकपा माले नेता ने छोड़ी पार्टी
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आगे वह किस दल में शामिल होंगे, इस सवाल का उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बता दें कि श्री यादव भाकपा माले की टिकट से गांडेय विस क्षेत्र से वर्ष 2005, 2009, 2014 एवं 2019 में चुनाव लड़ चुके हैं.
गिरिडीह.
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले की टिकट से चार बार चुनाव लड़ने वाले पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने बुधवार को भाकपा माले के झारखंड राज्य कमिटी के सदस्य, गिरिडीह जिला कमिटी एवं जिला स्थाई कमिटी के सदस्य सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही भाकपा माले के जन संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष पद तथा राष्ट्रीय परिषद सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त को प्रेषित कर दिया है. श्री यादव ने कहा है कि दिसंबर 2004 में पूर्व विधायक स्व. महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन और अगुवाई में उन्होंने सरकारी सेवा (शिक्षक) का पद त्याग कर लगातार गिरिडीह-बेंगाबाद-गांडेय इलाके में जन संघर्ष के रास्ते जनता के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य किया है. इस दौरान उनके ऊपर कई केस-मुकदमे भी हुए. कहा कि आगे भी अपने कार्य क्षेत्र में उसी रास्ते आगे बढ़ता रहूंगा. श्री यादव ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र की जनता विभिन्न तरह की समस्याओं सहित इस मामले में जनप्रतिनिधियों की भी संवेदनहीनता से त्रस्त तथा ठगा हुआ महसूस कर रही है. इस स्थिति में वह जनता के मुद्दों और सवालों पर हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आगे वह किस दल में शामिल होंगे, इस सवाल का उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बता दें कि श्री यादव भाकपा माले की टिकट से गांडेय विस क्षेत्र से वर्ष 2005, 2009, 2014 एवं 2019 में चुनाव लड़ चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है