मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने की कार्यों की समीक्षा
लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी, मीडिया कोषांग सह उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको ने मीडिया व एमसीएमसी कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.
गिरिडीह. लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी, मीडिया कोषांग सह उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको ने मीडिया व एमसीएमसी कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मीडिया/एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों के कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही सभी आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने की बात कही. सभी को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. कहा कि 26 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इसकी तैयारी पूरी कर लें. उन्होंने नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग पेड न्यूज का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए. बैठक में मीडिया कोषांग के नोडल व सहयोगी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
गिरिडीह. गुरुवार को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर डॉ सुमन कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सबकी भागीदारी होनी चाहिए. इसलिए आप सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस पावन पर्व को उत्साह के साथ मनाये. उन्होंने कहा कि आप सभी भी अपनी जागरूकता का परिचय देकर इस पावन पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है