21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:जेएनवी गांडेय : बाल कटाने के विवाद में सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को पीटा, चार चोटिल

Giridih News:गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को बाल कटाने के विवाद में सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में 10वीं कक्षा के चार छात्रों को चोट आयी है.

12वीं कक्षा के छात्रों पर 10वीं के छात्रों से मारपीट करने का आरोप

100 नंबर पर शिकायत करने पर स्कूल पहुंची पुलिसप्राचार्य ने आरोपी छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ा

गांडेय. गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को बाल कटाने के विवाद में सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में 10वीं कक्षा के चार छात्रों को चोट आयी है. जख्मी जूनियर छात्रों ने बताया कि 12वीं कक्षा के छात्रों ने बाल पहले कटाने के सवाल पर विवाद किया और उसके बाद मारपीट की. हालांकि, सीनियर छात्र मारपीट की बात से इंकार कर रहे हैं. प्राचार्य उपेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि बाल कटाने की बात पर सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच विवाद व मारपीट की घटना हुई.

छात्रों के परिजनों को स्कूल बुलाया :

मारपीट की घटना के बाद किसी छात्र ने इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दे दी. गांडेय पुलिस स्कूल पहुंच पीड़ित छात्रों ने मिलकर उनसे जानकारी ली. पुलिस ने जांच के बाद दोनों पक्षों को चेतावनी दी कि भविष्य में छात्र अनुशासन का पालन करें और मारपीट की घटना से परहेज करें. वहीं, संबंधित छात्रों के अभिभावकों को भी बुलाया गया. बताया जाता है कि मामला आपसी समझौते में सुलझा लिया गया.

पूर्व में भी हो चुकी है मारपीट की घटना :

इससे पूर्व भी विद्यालय में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की पिटाई की घटना सामने आयी थी. इसमें ्रतीन दोषी छात्रों को कुछ दिनों के लिए निलंबित किया गया था. परेड के दौरान अनुपस्थित जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों ने दुर्व्यवहार किया था.

कोट

बच्चों की परीक्षा चल रही है. रविवार की सुबह स्कूल परिसर में बाल काटने के लिए नाई पहुंचा. नाई के आने के बाद बाल पहले कटाने के सवाल पर जूनियर और सीनियर छात्र आपस में भिड़ गये. मामले को शांत करा लिया गया है. दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी दी गयी है.

उपेंद्र नाथ चौबे, प्राचार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें