सड़क मरम्मत कार्य छोड़ संवेदक गायब

केंदुआटांड़ से चरघरा भाया बरमसिया सड़क मरम्मत का कार्य अधूरा छोड़ दिये जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:03 PM

गांडेय.

केंदुआटांड़ से चरघरा भाया बरमसिया सड़क मरम्मत का कार्य अधूरा छोड़ दिये जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार चरघरा जाने वाली इस सड़क का निर्माण करीब 15 वर्ष पूर्व हुआ था. इस बीच सड़क जर्जर हो गयी. इस बीच 2023 में चार किलोमीटर सड़क मरम्मत के कार्य की स्वीकृति हुई. संवेदक ने कार्य शुरू भी किया. कुछ स्थानों पर पुलिया प पीसीसी का निर्माण भी हुआ, पर इधर जर्जर स्थानों पर सड़क मरम्मत का कार्य छोड़ संवेदक गायब हो गया. कहीं पुलिया, तो कहीं पीसीसी निर्माण अधूरा : सड़क पर कहीं पुलिया एवं कहीं पीसीसी निर्माण कार्य कर छोड़ दिये जाने से इस मार्ग से होकर गुजरने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि केंदुआटांड़ से इरकिया, बरमसिया होकर चरघरा जानेवाली सड़क निर्माण से केंदुआटांड़, इरकिया, बरमसिया वन, गोराडीह, कुसैया, चरघरा, गोंदलीटांड़, मड़वाटांड़ समेत कई गांवों के लोगों को फुलजोरी हॉल्ट जाने में परेशानी हो रही है.

संवेदक को दिया गया है निर्देश : जेई

आरइइओ के जेई फैयराज अहमद ने कहा कि संवेदक को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. आवंटन के अभाव में कुछ परेशानी हो रही थी, पर अब जल्द ही कार्य पूरा कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version