Giridih News: हादसे में घायल अनुसेवक की रांची ले जाने के दौरान मौत
Giridih News: सरिया अंचल कार्यालय में लगभग 14 वर्षों से अनुसेवक पद पर कार्यरत सच्चिदानंद प्रसाद (45) की मौत इलाज के दौरान रांची में मंगलवार को हो गयी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/tower-chowk-1024x683.jpg)
बताया जाता है कि वे बीते शनिवार की रात लगभग 9 बजे बगोदर की ओर से अपनी बाइक से सरिया अंचल कार्यालय स्थित अपने आवास आ रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखकर मंगलवार को चिकित्सकों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.वे अपने पीछे पत्नी सुमन कुमारी और दो पुत्र सोनू व मोनू को छोड़ गए हैं. परिजनों के अनुसार मृतक अनु सेवक सच्चिदानंद प्रसाद का पोस्टमार्टम रांची में कराये जाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया.
अंचल कार्यालय में आयोजित की गयी शोक सभा
वहीं घटना की सूचना पर सरिया अंचल कार्यालय में मंगलवार को शोक सभा आयोजित की गयी. दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस संबंध में अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सच्चिदानंद प्रसाद अपने कार्य के प्रति काफी ईमानदार व कर्तव्य निश्चित थे. बीते एक दशक से अधिक समय से उन्होंने अंचल कार्यालय में ईमानदारी पूर्वक सेवा दी. दुर्घटना के बाद अंचल कार्यालय परिवार काफी मर्माहत है.शोक व्यक्त करने वालों में सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता, अंचल अधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित नारायण तिवारी, विनय कुमार, योगेंद्र कुमार, राजेश सूर्या, तासीन अंसारी, डॉ अनूप कुमार, विशाल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है