Giridih News: प्राक्कलन बोर्ड नहीं होने पर रोजगार सेवक को फटकार
Giridih News: बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने गुरुवार को मोतीलेदा पंचायत के विभिन्न गांवों में संचालित विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनेरगा से संचालित कूप का जायजा लिया. बीडीओ ने योजना के लाभुकों से आवश्यक जानकारी ली.
कार्यस्थल पर उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया. कार्य में लगे मजदूरों से बीडीओ ने पूछताछ की. वहीं, पंचायत में बनाये जा रहे अबुआ आवास के लाभुकों से मिलकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने रोजगार सेवक को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्राक्कलन की अनदेखी नहीं करनी है. उन्होंने बोर्ड के स्थान पर कूप के मुंडेर पर सूचना लिखे जाने पर रोजगार सेवक को फटकार लगायी. कहा कि अलग से बोर्ड पर प्राक्कलन लिखने का प्रावधान है. उन्होंने बोर्ड की राशि निकासी पर रोक लगाने की बात कही. कहा कि जांच में वित्तीय अनियमितता पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के माध्यम से भौतिक सत्यापन भी किया गया, ताकि पता चल सके कि जिस योजना के लिए राशि निर्गत की जा रही है, उसे वास्तव में धरातल पर उतारा जा रहा है या नहीं. उन्होने योजनाओं को देख संतुष्टि जाहिर की. मौके पर बीपीओ दीपक कुमार, रोजगार सेवक पवन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है