Giridih News :सेवा ही परम धर्म है : एसपी

Giridih News :श्री दिगंबर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट ने रविवार को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की सहायता से निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन एसपी डॉ विमल कुमार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 11:06 PM

नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन श्री दिगंबर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट ने रविवार को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की सहायता से निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन एसपी डॉ विमल कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दौरान दिव्यांगों के बीच कृत्रिम पैर, बैसाखी, कैलिपर्स, कान की मशीन आदि का वितरण किया गया. एसपी ने कहा कि सेवा हीपरम धर्म है. उन्होंने आयोजन के लिए श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति व श्री दिगंबर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट की प्रशंसा की. एएसपी सुरजीत कुमार ने कहा कि मानव जीवन में दूसरों की सेवा करना महान कार्य है. मौके पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के ओमप्रकाश अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, हरीश दोषी, शाश्वत ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा, कोषाध्यक्ष महेंद्र जैन, मंत्री प्रभात सेठी, पूरन मल जी, संजीव जैन, ए सैदी, गंगाधर महतो, मुकेश, शैलेंद्र, देवेंद्र जैन, सुजीत सिन्हा, दीपक जैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version