Giridih News: सेवा पुनर्बहाल होने पर गाजे-बाजे के साथ गिरिडीह विधायक आवास पहुंची पोषण सखियां, जताया आभार
Giridih News: मौके पर विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांडेय उप चुनाव में कल्पना जी को जिताने के लिए आप लोगों ने जो मेहनत की, उसी का सुखद परिणाम है कि 29 अगस्त को केबिनेट की बैठक में आपलोगों की नौकरी वापसी पर मुहर लगी और 10388 पोषण सखी बहनें का मान सम्मान भी वापस हुआ.
पोषण सखियों की सेवा पुनर्बहाल होने की खुशी में मंगलवार को गिरिडीह जिले के साथ-साथ अन्य जिलों की पोषण सखियां गिरिडीह विधायक को आभार प्रकट करने के लिए वनांचल कॉलेज मैदान में एकत्रित हुई. यहां से सैकड़ों की संख्या में पोषण सखी जुलूस की शक्ल में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े व पटाखे के साथ गिरिडीह विधायक आवास के लिए प्रस्थान की. वहां पहुंचकर प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह को 51 किलो का माला पहनाकर आभार प्रकट करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांडेय उप चुनाव में कल्पना जी को जिताने के लिए आप लोगों ने जो मेहनत की, उसी का सुखद परिणाम है कि 29 अगस्त को केबिनेट की बैठक में आपलोगों की नौकरी वापसी पर मुहर लगी और 10388 पोषण सखी बहनें का मान सम्मान भी वापस हुआ. विधायक श्री सोनू ने कहा कि इसी एकता के साथ आप लोग सरकार का साथ दीजिए, आप लोगों का भविष्य और बेहतर होगा. प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि हेमंत सरकार ने 10388 पोषण सखियों का मान-सम्मान को लौटाया है. इसके लिए गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं.
स्वागत समारोह में प्रदेश कमेटी के अंजनी पासवान, रुबिया खातून, सोनी पासवान, तारा गुप्ता, पार्वती सोरेन समेत अन्य जिलों एवं प्रखंडों के पूजा विश्वकर्मा, रिंकी कुमारी, जरीना खातून, रजिया खातून, ममता कुमारी, रीता दास, कविता कुमारी, सोनिया हंसदा, ललिता बास्के, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, सबीना खातून, सुमित्रा कुमारी, शिवावती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, किरण कुमारी, रूबी रजक, बसंती कुमारी, रूबी कुमारी, आशिया सुल्ताना, नाजिया परवीन आदि सैकड़ों की संख्या में पोषण सखियां शामिल थी.डीलर एसोसिएशन ने विधायक के प्रति जताया आभार
गिरिडीह. सदर प्रखंड अंतर्गत गिरिडीह पूर्वांचल क्षेत्र के पीडीएस डीलरों ने मंगलवार को मांगें पूरी होने पर गिरिडीह विधायक को बुके सौंपकर उनका आभार जताया. पीडीएस दुकानदार सुबोध कुमार ने बताया कि कहा कि गिरिडीह विधायक के अथक प्रयास से अनुकंपा में जो उम्र सीमा 60 वर्ष की बाध्यता कर दी गई थी, उम्र सीमा को समाप्त कर पूर्व के तरह अनुकंपा को लागू किया गया. साथ ही विधायक के प्रयासों के द्वारा फरवरी 24 में कमीशन में 50 पैसे की वृद्धि हुई थी, फिर हेमंत सरकार के द्वारा 50 पैसे की वृद्धि कर दो रुपये कमीशन की राशि करना प्रस्तावित है, जो संभवत आगामी केबिनेट में पास हो जायेगा. मौके पर सुनील सिंह, नरेंद्र कुमार, मो इबरार, श्यामनंदन राम, उपेंद्र सिंह, नुनवा, योगेश्वर तुरी, नागेश्वर राय, प्रवीण गुप्ता, मो मुख्तार आदि मौजूद थे.
कृषक मित्रों ने भी विधायक के प्रति किया आभार प्रकट
कृषक मित्रों को प्रोत्साहन राशि एक हजार से बढ़ाकर दो हजार करने के सरकार के फैसले पर मंगलवार को जिले भर के कृषक मित्रों ने विधायक को बुके देकर उनका आभार प्रकट किया. कहा कि इसके लिए गिरिडीह विधायक का अथक प्रयास रहा. इस कारण कृषक मित्रों की प्रोत्साहन राशि दोगुणी की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला महासचिव राजेश प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम कुशवाहा, अजय सिंह, किरण देवी, महेंद्र सिंह, मुंशी चौड़े, बनासी मरीक, रसिक हेम्ब्रम, युवराज महतो, गौरीशंकर सिंह, टुनटुन सिंह, पिंटू वर्मा, बोधन महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है