-सात मामलों का ऑन स्पॉट किया निष्पादन
एसपी ने जनता दरबार में आये 14 में से 7 मामलों का निष्पादन बुधवार को ऑन स्पॉट किया. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह समाहरणालय में स्थित एसपी कार्यालय में जनता दरबार आयोजित की गयी थी.
सभी थाना प्रभारियों को प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस लगाकर जमीन विवाद सलटाने का निर्देश
गिरिडीह.
एसपी ने जनता दरबार में आये 14 में से 7 मामलों का निष्पादन बुधवार को ऑन स्पॉट किया. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह समाहरणालय में स्थित एसपी कार्यालय में जनता दरबार आयोजित की गयी थी. इस जनता दरबार में खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले भर से आये पीड़ितों की समस्याओं को सुना. कुल 14 मामले जनता दरबार में आये जिसमें सबसे ज्यादा मामला जमीन से संबंधित पाया गया. जमीन विवाद से संबंधित तीन मामले बेंगाबाद थाना क्षेत्र से आया था जिसपर एसपी ने पीड़ितों की पूरी बात सुनी और बेंगाबाद के थाना प्रभारी को जमीन विवाद निष्पादन के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिया. जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है कि वे प्रत्येक सप्ताह अपने-अपने थाना क्षेत्र में अंचल अधिकारी के साथ मिलकर जनता दरबार सह थाना दिवस का आयोजन करें और इसमें जमीन विवाद से संबंधित मामले पर दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू करें. कई पीड़ितों का कहना था कि थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले के निष्पादन में काफी विलंब होता है. कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी में विलंब की जा रही है और कई अभियुक्त इसका लाभ लेकर फरार भी हो जा रहे हैं. इस मामले की सुनवाई करते हुए एसपी श्री शर्मा ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे पोस्को और दुष्कर्म से संबंधित मामलों में 55 दिन के अंदर अनुसंधान की पूरी प्रक्रिया को पूरा करें और 60 दिन के अंदर अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दायर करें. साथ ही बीएनएसएस के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है.फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लायें
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर जनता दरबार में कई शिकायतें मिली थी. पीड़ितों की शिकायतों पर संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. साथ ही जिले के सभी थानों के प्रभारियों को फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो अभियुक्त जिला या राज्य से बाहर भाग गये हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे टीम तैयार करें अनुमति लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जायें.कई थानों में थाना दिवस लगाकर सलटाये जा रहे हैं जमीन विवाद के मामले
गिरिडीह जिले में कई थानों में थाना दिवस सह जनता दरबार का आयोजन शुरू कर दिया गया है. जबकि कई थानों में अब तक पीड़ितों की समस्याआ के समाधान के लिए पुलिस अधिकारी ने कोई प्रयास नहीं किया है. जिले में जमीन विवाद के सर्वाधिक मामले को देखते हुए गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थाना में थाना दिवस सह जनता दरबार का आयोजन करें. थाना दिवस के अवसर पर जमीन के विवाद के मामले को देखने के लिए संबंधित अंचल के सीओ को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि सीओ के साथ थाना प्रभारी तालमेल कर जमीन विवाद के मामले को सलटायें. इस निर्देश के बाद जिले में हीरोडीह, जमुआ, बेंगाबाद और देवरी समेत कुछ थानों में थाना दिवस सह जनता दरबार लगाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. लेकिन कई थाना क्षेत्र के पीड़ित लोग अब भी जमीन विवाद के मामले में थाना और अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कई स्थानों पर तो अब भी टकराव और खून-खराबे की स्थिति बनी हुई है.संवाददाता राकेश सिन्हा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है