बस से सूरत ले जा रहे सात नाबालिग किशोरों को कराया मुक्त
देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-जमुआ मुख्य पर पतरवा के पास एक बस से सूरत ले जाये जा रहे सात नाबालिग किशोरों को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सदस्यों ने देवरी पुलिस के सहयोग से मुक्त करवाया.
देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-जमुआ मुख्य पर पतरवा के पास एक बस से सूरत ले जाये जा रहे सात नाबालिग किशोरों को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सदस्यों ने देवरी पुलिस के सहयोग से मुक्त करवाया. इस दौरान नाबालिग किशोरों को सूरत ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया. बरामद नाबालिग बच्चों को देवरी थाना में सुरक्षित रखा गया है. नाबालिगों में से एक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह पंचायत के बाकि सभी लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के मनसाडीह पंचायत का रहनेवाला है. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेंद्र पंडित के लिखित आवेदन पर देवरी थाना 63/24 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. हिरासत में लिए गये तस्कर में राजधनवार थाना क्षेत्र के गुंडरी गांव के बबलू राम व इसी थाना क्षेत्र के अरखांगो गांव के शंकर साव हैं. दोनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि सभी बच्चों को मजदूरी करवाने के लिए सूरत ले जा रहा था. बच्चों की तस्करी में और लोग भी शामिल हैं. इस बाबत देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि दो तस्करों को पकड़ा गया है. इसमें संलिप्त अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है