पंस की बैठक में कई मुद्दों पर की गयी चर्चा
प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत समिति के सदस्यों ने बारी-बारी सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की.
राजधनवार.
प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत समिति के सदस्यों ने बारी-बारी सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पीडीएस व पीएचईडी विभाग के क्रियाक्लाप पर एक स्वर में नाराजगी जतायी. वहीं मनरेगा के तहत मटेरियल भुगतान पर पंचायत समिति के सदस्यों ने एक साथ तीन साल से धनवार प्रखंड में पेमेंट नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. इस क्रम में आवास चयन में बरती गयी गड़बड़ी की जांच करने की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख गौतम सिंह व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दास ने किया. प्रमुख ने नौलखा डेम के जीर्णोद्धार कार्य को आधा-अधूरा छोड़ दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने बालू तस्करी पर रोक के बहाने अबुआ आवास बना रहे गरीब लाभुकों का बालू पकड़े जाने को लेकर भी सवाल खड़ा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे में योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरपी दास, पंचायत समिति सदस्य निरंजन तिवारी, कुंदन यादव, दिवाकर विश्वकर्मा, राजेश यादव, प्रवेश यादव, एकेंद्र साहू, जितेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, सुदामा पंडित, शिवनारायण सिंह, भीमदेव यादव आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है