गिरिडीह. बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला गांव में स्थित एक सरकारी तालाब में मवेशी का कटा हुआ सिर मिलने के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मवेशी का कटा हुआ सिर मिलने के बाद काफी संख्या में आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा करने लगे. इस बीच मामले की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को दी गयी. इसके बाद बगोदर थाना पुलिस की पूरी टीम हेसला तालाब के समय पहुंची और मवेशी के कटे हुए सर को जब्त कर थाना ले आयी है. इधर इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. हालांकि पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है