21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक यौन शोषण का आरोप

हीरोडीह थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पिछले चार वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप एक युवक पर लगाया है. युवती ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर कहा है कि प्रदीप सिंह शादी का झांसा देकर चार वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था.

दूसरी लड़की से शादी तय होने की सूचना पर युवती ने थाना में दिया आवेदन

झारखंडधाम.

हीरोडीह थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पिछले चार वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप एक युवक पर लगाया है. युवती ने हीरोडीह थाना में आवेदन देकर कहा है कि जमुआ थाना क्षेत्र के दुम्मा निवासी एतवारी सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह शादी का झांसा देकर पिछले चार वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था. चार वर्ष पूर्व प्रदीप से उसकी मुलाकात बहन के ससुराल में हुई थी. इसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी. प्रदीप मेरे घर के बगल में चचेरी बहन के घर आनाजाना करने लगा. इस दौरान मेल मिलाप बढ़ा. जीने मरने की कसम खाते हुए शारीरिक संबंध बनाने लगे. जब वह विवाह की बात कही तो युवक टाल-मटोल कर देता था. इसी क्रम में चार वर्ष बीत गये. अचानक पिछले दो दिन पूर्व पता चला कि प्रदीप की शादी देवघर जिला के हस्तियाटटीया ग्राम में तय हो गयी है. जब उसने युवक को फोन किया, तो उसने बात करने से इंकार कर दिया. कहा कि अब हमसे बात मत करो और बीती हुई बातों को भूल जाओ. यदि किसी को जानकारी दी, तो जान से मार देंगे. युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है. इस संबंध में हीरोडीह थाना प्रभारी धमेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है, लेकिन अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें