26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतनु शर्मा बने मेंस सिंगल के स्टेट चैंपियन

गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम गिरिडीह में चल रहे छह दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ. इस दौरान विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.

गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम गिरिडीह में चल रहे छह दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ. इस दौरान विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. 22 जुलाई से शुरु हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट में विभिन्न वर्ग में बालक व बालिकाओं के बीच मुकाबला हुआ. विभिन्न जिलों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विजेता व उपविजेताओं को टूर्नामेंट के समापन के बाद मुख्य अतिथि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व पूर्व आईजी दीपक वर्मा ने पुरस्कृत व सम्मानित किया. इस दौरान उद्योगपति डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी, सुशील मोदी, मुकेश जालान, मुकेश कुमार, नागेंद्र सिंह, संतोष शर्मा, रोहित कुमार, विनोद कुमार शर्मा आदि ने भी कई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

प्रतियोगिता के ये रहे विजेता-उपविजेता

मेंस सिंगल में सरायकेला के शांतनु शर्मा स्टेट चैंपियन बने. फाइनल मुकाबले में शांतनु ने पूर्वी सिंहभूम के कीर्तन अग्रवाल को हराया. वहीं महिला एकल में रांची की मनीषा रानी तिर्की पश्चिमी सिंहभूम की सारा शर्मा को हराकर विजेता बनी. मेंस डबल्स में हर्षित राज और विनय कुमार सिंह की जोड़ी ने विनय महतो व सफी अकरम की जोड़ी को पराजित किया और चैंपियन बने. बॉयज अंडर 19 और गर्ल्स अंडर-19 में पूर्वी सिंहभूम का दबदबा रहा. बॉयज सिंगल में पूर्वी सिंहभूम के कृष्णा दुबे ने रांची के आसू गोपाल को पराजित किया. गर्ल्स अंडर 19 में पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा ने रांची की अन्यया सिंह को हराया और विजेता बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें