12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान शुरू

Giridih News:सरिया प्रखंड क्षेत्र के तमाम पूजा पंडालों सहित हिंदू धर्मावलंबियों के घरों में गुरुवार को विधिवत कलश स्थापन किया. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हुआ

सरिया.

सरिया प्रखंड क्षेत्र के तमाम पूजा पंडालों सहित हिंदू धर्मावलंबियों के घरों में गुरुवार को विधिवत कलश स्थापन किया. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हुआ जो आगामी 11 अक्तूबर तक चलेगा. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार व धूप-गंध से वातावरण महक उठा. साधक के मन और घर को पवित्र करने का माध्यम इस दुर्गोत्सव में नौ देवियों के प्रतिदिन अलग-अलग रूपों की पूजा होगी. सभी जगह उत्साह का माहौल है. सभी जगहों पर मंगलमय वातावरण बन चुका है. लोग परिवार सहित क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना मां भगवती से कर रहे हैं. बताया जाता है कि कलश का जल ब्रह्माण्ड की संपूर्ण सकारात्मक ऊर्जाओं का श्रोत है. इसे देवी दुर्गा की शक्ति और सृजन की प्रतिकात्मक उपस्तिथि माना जाता है. दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर सर्वत्र चहल-पहल का माहौल है. सरिया क्षेत्र के सरिया बाजार स्थित पांच पूजा पंडालों सहित कोयरीडीह, बंदखारो, कपिलो, बागोडीह, नावाडीह, केश्वारी, बगड़ो आदि जगहों पर पंडालों में पूजन शुरू हुआ. श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में कलश स्थापन कर सकती की देवी दुर्गा की उपासना प्रारंभ की गई. पूजा समितियों द्वारा पंडाल परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. मंदिरों में पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालु खासकर महिलाओं से अपील किया जा रहा है कि वह भीड़भाड़ वाले जगहों में कीमती आभूषण पहनकर नहीं आवें. अपने बच्चों की जेब में मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से डाल दें. बच्चों के परिजनों से बिछुड़़ने की स्थिति में उन्हें उनके परिवार तक आसानी से पहुंचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें