प्रखंड सभागार सरिया में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी व संचालन बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने किया. इस बैठक में मुख्य रूप से बगोदर विधायक नागेंद्र महतो उपस्थित थे. विधायक का लोगों ने सम्मानित किया. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, आवास योजना, नल जल योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा की गयी. बगोदर विधायक ने समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिया. कहा कि यदि किसी योजना में लापरवाही बरते जाने पर लाभुक उनसे सीधे संपर्क करें. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. पोषण सखी की नियुक्ति पर रोक लगाने पर चर्चा हुई. इसके बाद विधायक श्री महतो ने लगभग दो दर्जनों से अधिक पोषण सखियों को नियुक्ति पत्र बांटे. शेष बचे सखियों की नियुक्ति पत्र सोमवार तक देने की बात कही गयी. सभी नव नियुक्त पोषण सखियों को विधायक ने ईमानदारीपूर्वक कार्य करने का निर्देश देकर बधाई दी. बैठक में उप प्रमुख रामदेव यादव, बबलू मंडल, रामपति प्रसाद, केदार मोदी, अलीमुद्दीन अंसारी, अनिल शर्मा, डॉक्टर अनूप सिंहा, रेणु रवानी सहित अन्य सदस्य व विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है