Giridih News :बीसपंथी कोठी से निकली शोभा यात्रा
Giridih News :मधुबन स्थित बीस पंथी कोठी में विश्व शांति विधान का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को शोभा यात्रा निकाली गयी.
मधुबन स्थित बीस पंथी कोठी में विश्व शांति विधान का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मध्यप्रदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति भावना को आत्मसात कर रहे हैं. कार्यक्रम के तहत बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. बोस पंथी कोठी में आयोजित कार्यक्रम में गगनभेदी मंत्रोच्चार व धार्मिक विधि से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो गया है. बुधवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा मधुबन मुख्य मार्ग होते हुए पुनः अपने बीसपंथी कोठी पहुंची. शोभायात्रा की समाप्ति के बाद धार्मिक विधि शुरू हुई. श्री जी का जलाभिषेक, पंचामृत, अभिषेक पूजा व महाआरती की गयी. इस दौरान संतों के सानिध्य में कई धार्मिक विधि पूरी की गयी. शाम में भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है