26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ले निकली शोभा यात्रा

वरी प्रखंड के बेड़ोडीह गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

देवरी. देवरी प्रखंड के बेड़ोडीह गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व कुंवारी कन्याएं कलश के साथ बेड़ोडीह, तेलोडीह, नायकडीह, घासीडीह का भ्रमण करते हुए लकड़गढ़ा महादेव मंदिर पहुंची. यहां आचार्य विकास त्रिवेदी के नेतृत्व में पूजा कर कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया. कलश यात्रा में मुख्य यजमान दिलीप प्रसाद, राजू प्रसाद, मुखिया लाला अशोक कुमार, पंसस बलवीर कुमार, उप मुखिया अनीता देवी, वार्ड सदस्य जयकिशोर ठाकुर, देवकरण राय, राजकिशोर राय, कामेश्वर वर्मा, कार्तिक नारायण सिंह, बासुदेव सिंह, चमरू राम, भोला सिंह, शंकर तिवारी, राजकुमार सिंह आदि शामिल थे.

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

गांडेय. सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सह एकादशी व्रत उद्यापन को लेकर शनिवार को अहिल्यापुर में कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 121 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुए माथातरी नदी तट पहुंचीं. यहां शैल्यानंद पांडेय के नेतृत्व में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा के बाद कलश में जल भरवाया. श्रद्धालु पुनः अहिल्यापुर यज्ञस्थल पहुंचे. इस दौरान जय श्रीराम, जय बजरंगबली बली, हर-हर महादेव आदि जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. वृंदावन के संत स्वामी लवदास जी महाराज ने बताया कि सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुई है. रात को संगीतमय प्रवचन होगा. मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, डॉ जयदेव पंडित, प्रो. अरुण कुमार हाजरा, प्रो प्रवीण कुमार चौधरी, कृष्ण नंदन अग्रवाल, भरत पंडित, चंदन अग्रवाल, जयप्रकाश पंडित, पंसस मोहन हाजरा, मिहिर पंडित, गौतम पाठक, मनोज पंडित समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें