महावीरी झंडे के साथ जगह-जगह निकली शोभा यात्रा
प्रखंड के चतरो, पर्वतुडीह, बिलोटांड़, नावाआहर, पतालडीह, बरोटांड़, बेहराडीह, पुरनीगड़िया, बेडोडीह, मंडरो, समुआडीह, चितरोकुरहा, निमाडीह, बैरिया, चिकनाडीह, आदि गांव में महावीरी झंडे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 11:27 PM
देवरी. प्रखंड के चतरो, पर्वतुडीह, बिलोटांड़, नावाआहर, पतालडीह, बरोटांड़, बेहराडीह, पुरनीगड़िया, बेडोडीह, मंडरो, समुआडीह, चितरोकुरहा, निमाडीह, बैरिया, चिकनाडीह, आदि गांव में महावीरी झंडे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. युवाओं ने जगह-जगह लाठी, बरछा, भाला समेत अन्य पारंपरिक हथियारों केकरतब का प्रदर्शन किया. पुरनाबथान व चतरो के युवाओं ने राम दरबार की आकर्षक झांकी भी निकाली. रथ में देवी देवताओं के रूप धरे लोग झांकी में शामिल हुए. मंडरो बाजार में आइडियल ब्वॉयज क्लब मंडरो व व्यवसायियों ने झांकी निकाली गयी. सीताराम, लक्ष्मण, हनुमान, राधाकृष्ण, जटायु, शिव-पार्वती, दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की झांकी ने लोगों को आकर्षित किया. सुनील साहू, विकास कुमार, प्रदीप वर्मा, आशीष साहू, कैलाश वर्मा, भीम साव, रवि पंडित, वीरेंद्र वर्मा, प्रदीप पांडेय, सुधीर गुप्ता, सुधीर बर्णवाल, अजय चौधरी, सत्यनारायण बर्णवाल, गणेश पंडित आदि ने योगदान दिया. इधर चतरो, पुरनाबथान व मंझिलाडीह में शोभायात्रा में विधायक केदार हाजरा भी शामिल हुए.
छह अखाड़ा समिति ने किया कोठवाटांड़ में प्रदर्शन
जमुआ. कुसैया कोठवाटांड़ हनुमान मंदिर में छह गांवों के अखाड़ा ने दर्शन किया. इसमें बाटी, बिजोडीह, अदुवाडीह, प्रतापपुर, कुसैया, पन्निया गांव का अखाड़ा शामिल थे. प्रतापपुर की जयबाबा नवयुवक समिति ने झांकी प्रस्तुत की. मेला व अखाड़ा में शांति बनाने में कुसैया गांव के बाबूचंद यादव, नारायण यादव, टेकनारायण यादव, अशोक यादव, विश्वनाथ यादव, जितेंद्र यादव, प्रकाश यादव, प्रतापपुर से अशोक यादव, दुलारचंद ठाकुर, मुन्ना कुमार राय, अदुवाडीह से बद्री यादव, विश्वनाथ पाठक, बाटी के देवीदयाल महतो, दिलीप कुमार, जागेश्वर महतो, भीखन महतो आदि सक्रिय रहे.
जुलूस व अखाड़ों के साथ रामनवमी का त्योहार संपन्न
राजधनवार. जुलूस व अखाड़ा आयोजन के साथ धनवार बाजार सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से संपन्न हुआ. अखाड़ा समितियों ने महाअष्टमी में मंगलवार की रात हनुमान मंदिरों में विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर बजरंगबली का ध्वजारोहण किया. रामायण और हनुमान चालीसा के पाठ से वातावरण भक्तिमय होता रहा. बुधवार दिनभर पूजा-पाठ का सिलसिला चलता रहा. दोपहर बाद विभिन्न अखाड़ों से गाजे-बाजे के साथ झंडा लेकर जुलूस निकाले गये. जगह-जगह अखाड़ों का भी आयोजन हुआ. इस दौरान हर जगह पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में दिखी. धनवार डोरंडा, घोड़थंबा, परसन, बरजो, खोरीमहुआ, कारुडीह, केंदुआ, सापामारन, पचरुखी, बोदगो, चट्टी, गोरहन मंसाडीह, गोदोडीह, पहाड़पुर आदि तमाम गांवों में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.