Giridih News: हिंदू नववर्ष पर जमुआ क्षेत्र में निकाली जायेगी शोभा यात्रा

Giridih News: राज्य के प्रमुख तीर्थस्थल झारखंडधाम में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक बड़ा हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुई. इसमें हिंदू नववर्ष पर 30 मार्च को जमुआ क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

By MAYANK TIWARI | March 28, 2025 12:51 AM

जमुआ समेत कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी सनातनी के घरों पर भगवा ध्वज लगाया जायेगा. शाम में सभी घरों में दीप प्रज्वलित कर नववर्ष की शुरुआत की जायेगी. झारखंडधाम में स्थित भगवान शंकर समेत अन्य देवी देवताओं के मंदिरों में विशेष पूजा होगी. मुख्य शोभायात्रा जमुआ स्थित पंच मंदिर से निकाली जायेगी. बैठक की अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा व संचालन महामंत्री सुभाष ने किया. बैठक में बालगोविंद प्रसाद यादव, अंकेश वर्मा, पीयूष यादव, राहुल सिंह, निवेश पांडेय, मनीष बरनवाल, राजेश यादव, रविशेखर राय, विनय राय, बादल साव, अमरेंद्र कुमार, बसंत वर्मा, सुमन सिन्हा, सूरज साव, दुलाल वर्मा, परमेश्वर यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है