बस पड़ाव दुकानदार संघ 21 दिनों से दे रहा है धरना
अंचल कार्यालय शुक्रवार को अतिक्रमित भूमि में निर्माण पर तीसरी बार चिपकाया नोटिस
बगोदर.
दुकानदार बस पड़ाव दुकानदार संघ का धरना शुक्रवार को 21वें दिन भी जारी रहा. इधर, प्रशासन ने संघ की मांग पर साईं मंदिर प्रबंधन को अतिक्रमण हटाने का शनिवार तक का समय दिया है. इधर, संघ अतिक्रमण नहीं हटाने पर अपने स्तर से शनिवार को भूमि खाली कराने पर अड़ा हुआ है. प्रशासन ने कहा कि यदि शनिवार तक जमीन खाली नहीं की गयी, तो प्रशासन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटायेगा. इसमें जो खर्च आयेगा, उसका वहन मंदिर प्रबंधन को ही करना पड़ेगा. संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने जिप की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. इससे दुकानदारों के अलावा आम लोगों को भी परेशानी हो रही है. कहा कि मंदिर के संस्थापन दशरथ बिंद इसे अपनी जमीन समझ रहे हैं. लेकिन, संघ भी यह ठान लिया है कि जब तक जमीन खाली नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. मंदिर के संस्थापक अंंचल से तीन चिट्ठी मिलने के बाद भी जमीन खाली नहीं कर रहे हैं. यदि 24 अगस्त को विभाग व मंदिर प्रबंधन ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो, संघ व बगोदर की जनता आरपार की लड़ाई लड़ने की मूड में है. धरना में अशोक कुमार निराला, विश्वनाथ साहू, अनूप ठाकुर, लखन ठाकुर, रमेश ठाकुर, वासुदेव साहू, प्रमोद साहू, सुनील स्वर्णकार, अशोक ठाकु आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है