अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदारों ने निकाला मशाल जुलूस

पिछले 23 दिनों से बगोदर बस पड़ाव दुकानदार संघ तीन सूत्री मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं. धरनार्थियों का राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संस्थाओं का समर्थन भी मिल रहा है. संघ ने रविवार की शाम बगोदर बाजार में मशाल जुलूस निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:07 PM
an image

पिछले 23 दिनों से बगोदर बस पड़ाव दुकानदार संघ तीन सूत्री मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं. धरनार्थियों का राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संस्थाओं का समर्थन भी मिल रहा है. संघ ने रविवार की शाम बगोदर बाजार में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान 27 अगस्त को अतिक्रमण के विरुद्ध बगोदर बाजार बंद का आह्वान किया गया. वहीं, जीटी रोड में जाम करने की अपली की. दुकानदारों ने कहा कि एक मंदिर के आढ़ में केसरे हिंद की भूमि पर अतिक्रमण साईं मंदिर के प्रबंधक दशरथ बिंद कर रहे हैं. इससे दुकानदार के अलावा आम लोगों को परेशानी हो रही है. अंचल कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने के लिए तीन-तीन नोटिस मुक्त करने के लिए एक नहीं तीन सरकारी नोटिस चिपका चुका है, लेकिन मंदिर प्रबंधक इस पर खामोश हैं. लेकिन, इस बार दुकानदार आरपार की लड़ाई की मूड में है. मार्च में संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, सुबोध जायसवाल, सुरेश साहू, दीपक जायसवाल, राजू साहू, शंकर साहू, आशोक कुमार निराला, मुन्ना गुप्ता, जलील अंसारी, माले कं के वरिष्ठ नेता परमेश्वर महतो, रमेश ठाकुर, लखन ठाकुर अनूप ठाकुर अशोक ठाकुर सुनील राणा दीपू राणा सीताराम साहू वासुदेव साव प्रमोद साहू के अलावा बड़ी संख्या में बगोदर बस पड़ाव के दुकानदार मसाल जुलूस में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version