कारीचट्टान गांव में पेयजल की किल्लत, ग्रामीण परेशान

प्रखंड की बलगो पंचायत के कारीचट्टान गांव में पिछले एक वर्ष से सभी चापाकल खराब हैं. इसके कारणगांव में पेयजल की घोर किल्लत हो गयी है. ग्रामीण पानी के लिए आधा किमी दूर स्थिति चापाकल से पीने का पानी लाने को विवश हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:10 PM

एक वर्ष से खराब हैं गांव के सभी चापाकल

जमुआ.

प्रखंड की बलगो पंचायत के कारीचट्टान गांव में पिछले एक वर्ष से सभी चापाकल खराब हैं. इसके कारणगांव में पेयजल की घोर किल्लत हो गयी है. ग्रामीण पानी के लिए आधा किमी दूर स्थिति चापाकल से पीने का पानी लाने को विवश हैं. इतना ही नहीं लोग मनरेगा से निर्मित सिंचाई कूप का सहारा ले रहे हैं. गांव की कविता देवी, गुड़िया देवी, मीना देवी, बसंती देवी, कंचन देवी, जागेश्वर राम, संदीप कुमार, रोहन राम, विनोद राम, बालेश्वर राम, मोहन राम, नुनु राम, नकुल राम, कोल्हा राम, बहादुर राम आदि ने कहा कि गांव में लगे सभी चापाकल खराब हैं. बताया कि संबंधित विभाग को कई बार लिखित व मौखिक जानकारी देकर चापाकल बनवाने का आग्रह किया गया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इसके कारण वह पानी के लिए इधर-उधक भटकने को मजबूर हैं.

विभाग से किया गया है पत्राचार : मुखिया

बलगो पंचायत की मुखिया केश्वरी देवी ने कहा कि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को आवेदन दिया था. उन्होंने भी पांच मार्च व 12 अप्रैल 2024 को पत्राचार किया है, बावजूद अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है.

दो दिन में चापाकल की मरम्मत की जायेगी : जेईपेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार दास ने कहा कि वह अभी नये-नये आये हैं, मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अब जानकारी मिली है, तो दो दिनों के अंदर सभी खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version