Giridih News: छात्रों से धान की ढुलाई कराने के आरोप में शिक्षक को शो-कॉज

Giridih News: बिरनी प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय निमासिंघा में बुधवार को विद्यालय अवधि के दौरान पैसे का लालच दे बच्चों से धान की ढुलाई कराना सहायक शिक्षक को महंगा पड़ गया. इस बाबत संबंधित शिक्षक प्रदीप साव को डीएसई ने शो-कॉज जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:26 PM

जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) ने चार दिसबंर को जारी शो-कॉज में सहायक शिक्षक से कहा है कि वाट्सअप कॉल /वीडियो कॉल के जरिये मिली शिकायत का हवाला दिया है. इसके अनुसार विद्यालय संचालन अवधि में पैसा का लालच देकर बच्चों से खेत से धान उठाकर खलिहान में रखवाया जा रहा है. बच्चों ने इसे स्वीकार भी किया है. विद्यालय अवधि में बच्चों से काम लिया जाना विभागीय आदेश व निर्देश का उल्लंघन है. साथ ही कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है. क्यों नहीं इस कृत्य के आरोप में आपकी संविदा रद्द करने से संबंधित कार्रवाई की जाये. आजसू नेता ने की थी शिकायत : बाराडीह निवासी आजसू नेता बबलू यादव की शिकायत के आधार पर डीएसइ ने यह कार्रवाई की है. इस संबंध में बबलू यादव ने बताया कि स्कूल ड्रेस में बच्चे खेत से कटे धान खलिहान में रख रहे थे. पूछने पर बच्चों ने बताया कि प्रदीप सर ने इसके लिए पैसा देने की बात कही है और उनका ही धान ले जा रहे हैं. इसके बाद ही बच्चों का वीडियो बनाकर अधिकारियों से शिकायत की गयी है. कहा कि ऐसे शिक्षक को अविलंब बर्खास्त करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version