Loading election data...

पांचवीं सोमवारी आज : 30 साल बाद सोमावर को पड़ रही श्रावण पूर्णिमा

धर्म नगरी झारखंडधाम में श्रवण माह की पांचवीं सोमवारी को लेकर रविवार से ही चहल-पहल बढ़ गयी है. सावन की पांचवीं व आखिरी सोमवारी पर यहां हजारों शिवभक्त का जुटान होगा. रविवार से ही लोग मंदिर परिसर में सुबह से ही जुटने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:46 PM

झारखंडधाम.

धर्म नगरी झारखंडधाम में श्रवण माह की पांचवीं सोमवारी को लेकर रविवार से ही चहल-पहल बढ़ गयी है. सावन की पांचवीं व आखिरी सोमवारी पर यहां हजारों शिवभक्त का जुटान होगा. रविवार से ही लोग मंदिर परिसर में सुबह से ही जुटने लगे. सोमवार को श्रावण पूर्णिमा पड़ने से अधिक भीड़ होने की संभावना जतायी जा रही है. ज्योतिष आचार्य राहुल पंडा ने बताया कि 30 साल के बाद ऐसा मुहूर्त लगा है जिसमें श्रवण सोमवारी व श्रावण पूर्णिमा एक दिन एक तिथि में होगा. इसलिए इस दिन इस तिथि को पूजा बहुत महत्वपूर्ण है जहां भी स्थल है लोग भगवान शिव को जल चढ़कर मनोकामना की कामना करें. यह मौका बार-बार नहीं मिलता है. मंदिर समिति भी लाइट की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार का कोई लाइट को लेकर दुर्घटना ना हो. सीसीटीवी की नजर में लोग रहेंगे. हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिव भक्तों को कई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष रूप से पुलिस को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version