Giridih News :भंडारा के साथ श्रीराम जानकी विवाहोत्सव का समापन

Giridih News :श्रीराम कृष्ण ठाकुरबाड़ी रेंबा में शनिवार को भंडारा के साथ श्रीराम जानकी विवाहोत्सव का समापन हो गया. श्रद्धालुओं के बीच भंडारा के महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:09 PM

श्रीराम कृष्ण ठाकुरबाड़ी रेंबा में शनिवार को भंडारा के साथ श्रीराम जानकी विवाहोत्सव का समापन हो गया. श्रद्धालुओं के बीच भंडारा के महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. इस दौरान निर्माणधीन शिव मंदिर के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने का भी सदस्यों ने संकल्प लिया. बताया गया कि आगामी 12 दिसंबर को बैठक कर यज्ञ कमिटी का गठन किया जायेगा. मौके पर सुधीर द्विवेदी, मंटू द्विवेदी, राजकपूर राम, प्रेम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप राम, दीपक राम, देवव्रत द्विवेदी, प्रभात गुप्ता, संत शरण, शंभू गुप्ता, सुबोध, बलबीर, दिनेश गुप्ता, बजरंगलाल राणा, आचार्य कन्हैया लाल द्विवेदी, सदानंद राम, आनंद राम, मनोज राम, गोपाल राम, ऋषि गुप्ता, विजय राम, मणिकांत द्विवेदी, देवव्रत द्विवेदी, अवध त्रिवेदी, सुबोध त्रिवेदी, भिखारी राम, अजीत द्विवेदी, कार्तिक मंडल, राजदीप गुप्ता, मनोहर पंडित, आजाद द्विवेदी, रंजीत दूबे, कौशल दूबे, त्रिपुरारी द्विवेदी आदि मौजूद थे.

धूमधाम से मना श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव

गांडेय के जोगनियाटांड स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात को श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूमधाम से मना. मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया. वहीं मंदिर परिसर में रामचरित्र मानस का पाठ एवं भजन कीर्तन हुआ. इसके बाद भगवान राम की बरात निकाली गयी, जो जोगनियाटांड, परमाडीह समेत अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची. बरात में भगवान राम, माता जानकी, हनुमान का रूप धरकर लोग शामिल हुए. पुरोहित अशोक मिश्रा ने मुख्य यजमान परशुराम मिश्रा और उनकी पत्नी मीना से करवायी. इसके बाद भगवान राम और माता जानकी का विवाह संपन्न करवाया गया. मंदिर में भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रो अरुण हाजरा, सुरेंद्र लोहानी, परमानंद पाठक, उज्ज्वल मिश्रा, सुमित मिश्रा, जयनारायण वर्मा, नरेश वर्मा, अरुण वर्मा, बालदेव तुरी, लालू यादव, सुखदेव यादव, परमेश्वर महतो, नकुल चौधरी, महेंद्र मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version