Loading election data...

श्रीमद हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आठ से

धनवार प्रखंड अंतर्गत नीमाडीह पंचायत क्षेत्र के पिपराकोनी गांव में आठ से 19 अप्रैल तक चलने वाले श्रीमद हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:27 PM

खोरीमहुआ. धनवार प्रखंड अंतर्गत नीमाडीह पंचायत क्षेत्र के पिपराकोनी गांव में आठ से 19 अप्रैल तक चलने वाले श्रीमद हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. सुभी महतो की अध्यक्षता में संपन्न बैठक के दौरान अरखांगो, लोधीपुर, तरोनिया, श्रीलंका, महदोडीह, सहरपुरा, नीमाडीह, डुमरडीहा, गुंडरी सहित दर्जनों गांव के लोगों के अलावे अखंड हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी भी शामिल हुए. इस दौरान जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुभी महतो तथा सुरेश यादव ने बताया कि महायज्ञ में गिरिडीह तथा कोडरमा जिला के दर्जनों गांवों से काफी संख्या में भक्तों के आने का अनुमान किया जा रहा है. बताया कि पुलिस प्रशासन के अलावे 200 से अधिक वोलेंटियर तैनात किये जायेंगे. यज्ञ में राष्ट्रीय प्रवक्ता बाल गोविंद शास्त्री जी तथा राम चरित मानस के मर्मज्ञ कुमकुम मिश्रा रहेंगे. यज्ञाचार्य रंजीत झा होंगे. अखंड हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी ने कहा कि महायज्ञ के आयोजनों से ना सिर्फ धर्म का प्रचार होता है, बल्कि भारतीय संस्कृति को मजबूती मिलती है. बैठक के दौरान सुबी महतो, महावीर महतो, किसुल महतो, सुरेश यादव, देवेंद्र पंडित, सीताराम पंडित, हरि पंडित, जागी पंडित, नारायण दास, नंदलाल यादव, झारखंडी बड़ही, हरि बड़ही, गांगो बड़ही सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version