ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में पसर जाता है सन्नाटा

तापमान में अचानक हुई बढोतरी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:41 PM

देवरी. तापमान में अचानक हुई बढोतरी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया. गर्मी की वजह से लोग घरों के अंदर भी परेशान दिखे. सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. चतरो, मंडरो, देवरी बाजार में इक्के दुक्के लोग ही नजर आये. वहीं, ग्रामीण सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. दूसरी ओर प्रखंड कई गांव के लोग लो वोल्टेज की समस्या परेशान रहे. लो वॉल्टेज पंखा आदि भी से राहत नहीं मिली.

तिसरी में बिजली की आंख मिचौनी से परेशानी

तिसरी.

तिसरी प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से लोग प्रचंड गर्मी और लू से परेशान हैं. गर्म हवा के कारण यहां दिनचर्या में बदलाव भी हुआ है, लेकिन मंगलवार और बुधवार को तिसरी प्रखंड का पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया. इसके कारण तिसरी चौक-चौराहों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में ही दुबके रहे. सड़कें भी सूनी रहीं. वाहनों का आवागमन पर भी असर पड़ते देखा गया. तिसरी प्रखंड के जंगली क्षेत्रों में भी गर्मी से लोग परेशान रहे. प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं पर भी इसका असर देखा गया. कई काम बंद रहे. इधर, बिजली की आंख मिचौनी से भी लोग परेशान दिखे. लोगों का कहना है कि यदि तिसरी में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति बहाल रहती तो कुछ हद तक इस प्रचंड गर्मी से उन्हें कुछ राहत मिलती. तिसरी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दुर्गेश नाथ सहाय ने कहा कि तिसरी में बिजली सुचारू रूप से बहाल है, लेकिन लोड ज्यादा होने के कारण कभी-कभी बिजली ट्रिप कर जाती है. कभी-कभी तेज हवा चलने के कारण भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है.

बगोदर : बाजार पर दिखा असर

बगोदर.

बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बुधवार को बगोदर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकार्ड किया गया. इसका असर बगोदर बाजार में देखने को मिल रहा है. सुबह के नौ बजे के बाद से सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसर जाता है. देर शाम छह बजे तक लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी बगोदर बाजार में ठेला चालकों, ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचने आयी महिलाओं को हो रही है. गर्मी का असर व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. सामाजिक संगठन या प्रशासनिक स्तर पर प्याऊ की पुख्ता व्यवस्था नहीं की गयी है. हालांकि, बगोदर बस पड़ाव में 1986 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने बस यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था की है.

जमुआ : दिहाड़ी मजदूरों को हो रही परेशानी

जमुआ.

जमुआ प्रखंड में गर्मी का प्रकोप जारी है. सुबह नौ बजे के बाद लोग बेवजह घर से नहीं निकल रहे. इस कारण चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहता है. दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. ऐसे मजदूर चिलचलाती धूप में भी मजदूरी करने को विवश है. पंचायतों में मनरेगा के तहत कूप निर्माण कार्य चल रहा है. धर्मपुर पंचायत में बिहार से आये मजदूर बुधवार को इसे चिलचिलाती धूप में कार्य करते दिखे. कहा कि पेट के लिए कड़ी धूप में काम करना उनके लिए मजबूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version