Loading election data...

Giridih News: सर जेसी बोस सीएम बालिका उवि की शादिया परवीन की टीम प्रथम

Giridih News: सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:18 PM

Giridih News:

झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देश पर जिला शिक्षा परियोजना गिरिडीह के तत्वावधान में सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी और विशिष्ट अतिथि मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से इस उत्सव का उद्घाटन किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सरकार की ओर से बहुत बड़ी पहल है जिसमें विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई विभिन्न विधाओं की कलाओं का प्रदर्शन और उन्हें उचित मंच दिया जा रहा है. ऐसे मौके निश्चित रूप से ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक शुभ अवसर पैदा करता है. प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि सरकार की यह सोच प्रतिभा को मंच प्रदान करने की बहुत ही सराहनीय पहल है. इस कला उत्सव में अनेक विधाओं का समावेश था जिसमें संगीत समूह गायन में सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय की शादियां प्रवीण की टीम प्रथम स्थान, जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिरिडीह की रानी कुमारी की टीम द्वितीय स्थान और नंदनी कुमारी जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पचंबा तीसरे स्थान पर रहे. जबकि थिएटर में सामूहिक नाट्य सुहानि कुमारी और टीम और ग्रुप पीएम श्री केजीबीवी डुमरी प्रथम स्थान, जबकि स्वीटी कुमारी केजीबीवीसीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गिरिडीह द्वितीय स्थान पर और कनक कुमारी टीम सर जे सी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल आफ एक्सीलेंस की तृतीय स्थान पर रही. दृश्य कला में प्रथम मुस्कान परवनीन पीएम श्री धन्यडीह विद्यालय, द्वितीय सोनम कुमारी केजीबीभी डुमरी, तृतीय निभा कुमारी केजीबीभी बिरनी, जबकि पारंपरिक कहानी वाचन में सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय की प्रज्ञा पाठक ने प्रथम स्थान, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पश्चिम बिरनी के माही सिन्हा द्वितीय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सरिया के छात्रा प्रिया कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. नृत्य में प्रथम काजल कुमारी और ग्रुप केजीबीभी धनवार, करुणा कुमारी केजीबीभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गिरिडीह द्वितीय और अनुराधा कुमारी और समूह तीसरे स्थान पर रही. सभी विजेताओं को जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, एपीओ प्रमोद जायसवाल, प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, प्रबंधक मनीष कुमार ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी आगामी 2 नवंबर को रांची स्तरीय प्रदर्शन के लिए जायेंगे और गिरिडीह की टीम वहां भी बेहतर प्रदर्शन करके आएगी ऐसी शुभकामनाएं सभी शिक्षक शिक्षा और पदाधिकारी ने व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version